नि:शुल्क डायलिसिस सेवा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवम् छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से ऐसकेज संजीवनी प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता के द्वारा अब बिलासपुर सिम्स अस्पताल मे HCV Positive (Hepatitis C) का डायलिसिस चालू हो गया हैं।।
ग्रामीण क्षेत्र के कई मरीज दूर-दूर से आकर प्राइवेट अस्पताल में अत्यधिक पैसा खर्च कर डायलिसिस कराते हैं और कुछ मरीजों के पास पैसा ना होने के कारण वे निरंतर डायलिसिस की सुविधा प्राप्त नहीं कर पाते हैं । परंतु इस योजना के अंतर्गत डायलिसिस का लाभ लेने वाले मरीज अपना नि:शुल्क डायलिसिस करा सकते हैं । इस तरह के और सेंटर छत्तीसगढ़ में विशेषकर दुर्ग, कांकेर कोरबा और महासमुद में भी संचालित है।
8777378580 पर अन्य जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं। Or Visit CIMS, Bilaspur, Chhattisgarh to book your slot for Free Hemodialysis - Under PMNDP.
Service offerred by ESKAG Sanjeevani Pvt. Ltd.
Shop Location |
No reviews found.
No comments found for this product. Be the first to comment!